ग्वाालियर पुलिस ने मैट्रीमोनियल साइट के जरिये धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

ग्‍वालियर समाचार । दिनांक 10.04.2021। विगत दिनों पीड़िताने पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे के समक्ष एक लिखित शिकायती आवेदन प्रस्‍तुत कर बताया कि, एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट से मुझसे शादी के नाम पर धोखाधड़ी की है। मध्य प्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम एवं निवारण के लिये दृढ़ संकल्पित रही है। पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर द्वारा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आवेदन पत्र में वर्णित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अ.पु.अ. श्री सत्येन्द्र सिंह तोमर एवं थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच श्रीपप्पू यादव को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। क्राइमब्रांच की सायबर क्राइम टीम को विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि, उक्‍त मैट्रीमोनियल वेबसाइट को इंदौर के एक गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है। गिरोह को संचालित करने वाली महिला व अपराध में शामिल वेबसाइट डेवलप करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 20 मोबाइल व 10 सिमें बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों द्वारा snehbandhan.com नामक वेबसाइट के माध्यम से पूरे भारत में कई लोगों के साथ ठगी की गई है। इनके अकाउन्‍ट में लाखों रूपये इस प्रकार जमा होना पाया गया है। जिनके संबंध में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना क्राईम ब्रांच उनि पप्पू यादव, हरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र शर्मा,प्रआर सतेन्द्र कुशवाह, आर शिवशंकर शर्मा, ओमशंकर सोनी, सुनील शर्मा, श्याम मिश्रा, गौरव पवार, नरवीर राणा, जल सिंह, विघाचरण, नवीन पाराशर, आकाश पाण्डे, पुष्पेन्द्र लोदी, म आर सुनीता, सक्षम दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!