taza samachar

ग्वालियर पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश

ग्‍वालियर समाचार पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री अमित सांघी, भापुसे को दिनांक 29.04.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई किएक गिरोह द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्‍शन की कालाबाजारी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर द्वारा डीएसपी क्राईम श्री विजय भदौरिया को थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच उनि0 पप्‍पू यादव से उक्‍त सूचना तस्‍दीक कर तत्‍काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। क्राइम ब्रांच की दो टीम मुखबिर के बताये स्‍थान मैक्‍स हॉस्‍पीटल पर पहुंची जहां उन्‍होने तीन संदिग्‍ध व्‍यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा और उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्‍जे से 02 रेमडेसिविर इंजेक्‍शन व 35 हजार रूपये नगद जप्‍त किये। पकड़े गये व्‍यक्तियों ने बताया कि, वह उक्‍त इंजेक्‍शन अधिक दामों पर बेचा करते थे। गिरफ्तार व्‍यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचक द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्‍शन बेचने वाले तीनो व्‍यक्तियों द्वारा किन-किन व्‍यक्तियों को ब्‍लैक में इंजेक्‍शन दिये गये है, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरोह का पर्दाफाश करने में सउनि राजकुमार राजावत, राजीव सोलंकी, प्रआर. सतेन्‍द्र, आर. देवेश, प्रमोद शर्मा, नवीन पारशर, हरिओम व्‍यास, राजीव शुक्‍ला, अरूण शर्मा, विश्‍ववीर जाट की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!