ग्वालियर पुलिस ने खाते में 1,15,000 रूपये वापस करवाये

ग्वालियर समाचार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,को एक आवेदिका द्वारा दिनांक 05.02.2022 को एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था कि, ऑनलाइन जाँब के लिए मेरे खाते से 01 लाख 15 हजार रुपये का अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ्रॉड कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करने हेतु क्राईमब्रांच की सायबर टीम से उक्त शिकायत पर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। सायबर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये वॉलेट कम्पनी, बैक से सम्पर्क कर फ्रॉडवॉलेट अकाउंट को होल्ड कराकर 1,15,000/- रूपये आवेदिका के खाते में वापस करवाये। फरियादिया ने थाना क्राइमब्रांच में उपस्थित होकर आभार व्यक्त किया। फरियादिया के खाते में पैसे वापस कराने में थाना प्रभारी निरीक्षक दामोदर गुप्ता, निरीक्षक नरेश गिल, उनि धर्मेन्द्र शर्मा, हरेन्द्र सिंह, आरक्षक शिवशंकर शर्मा, सुमित भदौरिया, सुनील शर्मा, ओमशंकर सोनी, गौरव पवार, श्यामू मिश्रा एवं नवीन पाराशर की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!