taza samachar

मरीज की पहचान कर उसे समय पर इलाज मिले

मध्य प्रदेश समाचार (MPIB) : नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा जिले के कोविड प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कोविड-19 मरीज की समय पर पहचान कर उसे इलाज मिल जाये। उन्होंने कहा अप्रशिक्षित इलाज कर रहे लोगों पर नजर रखी जाये, जिनके इलाज से मरीज की स्थिति खराब हो जाती है। श्री सिंह आज व्ही.सी. के माध्यम से दमोह जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा ग्राम, जनपद और नगर स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति गठित कर सक्रिय कर ली जायें।

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जहाँ स्टाफ की आवश्यकता हो, भर्ती कर ली जायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशानुसार हर पात्र व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाये। श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत कोविड मरीजो को भी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज दिया जा रहा है, यह स्थानीय स्तर पर भी सुनिश्चित किया जाये।

 मंत्री श्री भूपेन्द सिंह ने जिले के कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक और जिला अस्पताल तथा जिले के निजी अस्पतालों में एवं होम आइसोलेट मरीजों को दिये जा रहे, उपचार और ऑक्सीजन की उपलब्धता तथा ऑक्सीजन कॉसेन्ट्रेटर की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में बताया गया ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और प्रतिदिन आपूर्ति हो रही है।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे कस्बों में लोगों का जमावड़ा होता हैं, वहाँ सख्ती बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सभी धार्मिक आयोजन, सामाजिक आयोजन एवं शादी-विवाह पर सरकार द्वारा रोक लगाई गई हैं, इस पर सख्ती करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा जिला टीम बहुत अच्छी है, प्रयास करें कोरोना कर्फ्यू का पालन सुनिश्चित हो और दमोह की पॉजिटिवटी रेट कम हो।

श्री सिंह ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बन जायें। सभी बीएमओ की एक बार व्हीसी कर लें, उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये जायें कि कोई भी गरीब परिवार में किसी एक का भी आयुष्मान कार्ड है, तो पूरे परिवार का कार्ड उस आधार पर बन सकता है

  मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी उचित मूल्य राशन दूकानों में राशन समय पर पहुँच जाये और लोगों को 5 माह का राशन नि:शुल्क वितरित हो जाये।

  कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने कोविड-19 के तहत कोविड केयर सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और होम आइसेलेट मरीजो के उपचार की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ऑक्सीजन सिलेण्डर तथा उसकी नियमित उपलब्धता की जानकारी दी।

दो ऑक्सीजन प्लांट बनेंगे : एक एमपीआरडीसी और दूसरा बीपीसीएल द्वारा

कलेक्टर श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया कि जिला मुख्यालय में दो ऑक्सीजन प्लांट बनने हैं, उन पर कार्यवाही चल रही है। उन्होंने बताया एमपीआरडीसी और बीपीसीएल के द्वारा प्लांट लगाए जायेंगे।

इस अवसर पर विधायक हटा पी.एल. तंतुवाय ने पटेरा-हिण्डोरिया में एक्स-रे टेक्नीशियन की पदस्थापना और हटा में ई.सी.जी. व्यवस्था प्रारंभ कराने की बात रखी। इसी क्रम में व्ही.सी. के माध्यम से जुड़कर विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने ऑक्सीजन फ्लोमीटर की माँग रखी। व्ही.सी. के माध्यम से जुड़कर वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कॉपोरेशन अध्यक्ष श्री राहुल सिंह ने कहा दमोह में ऑक्सीजन प्लांट लगने है। श्री राहुल सिंह ने सब्जी मण्डी वालों की बात रखी और उनका निराकरण करने के लिए कहा।

आई.सी.यू. में 3 मरीज उपचाररत

दमोह जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिये आईसीयू चल रहा है। यहाँ अभी तीन मरीज भर्ती हैं। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी ने देते हुए बताया कि प्रोटोकॉल के तहत यहाँ मरीज रखे जाते हैं। उन्होंने बताया यहाँ ऑक्सीजन आदि उपलब्ध है। आईसीयू में किसी तरह की समस्या नहीं है।

राजेश पाण्डेय/कुरैशी
error: Content is protected !!