अहमदाबाद के धनवंतरी कोविड केयर अस्पताल में चिकित्सा कर्मियों की बढ़ोत्तरी

PIB Delhi : इस अभूतपूर्व संकट के समय में नागरिक प्रशासन को सहायता प्रदान करने के अपने निरंतर और सतत चल रहे प्रयासों में, भारतीय नौसेना ने आज अहमदाबाद के धनवंतरी कोविड केयर अस्पताल में अपने कर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी की है, इस प्रकार से शहर में कोविड रोगियों की देखभाल और उनकी सहायता के लिए बहुत ही आवश्यक तथा समय पर मिलने वाली सुविधा प्रदान की गई है।

विभिन्न नौसेना स्टेशनों से अहमदाबाद के लिए एनेस्थेसियोलॉजिस्ट, चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ सहित कुल 90 कर्मियों को भेजा गया है। टीम के सभी सदस्य अपने – अपने संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं और बेहतर अनुभव रखते हैं, साथ ही ये सभी कोविड देखभाल प्रोटोकॉल से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। तैनात किये गए इन कर्मियों की टीम में बैटल-फील्ड नर्सिंग असिस्टेंट (बीएफएनए) भी शामिल हैं जो गैर-चिकित्सा कर्मी हैं, लेकिन ये सब विशेष रूप से रोगी की देखभाल करने के सभी कार्यों में चिकित्सीय सहायता के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं।

इसके अलावा, तीन सदस्यीय लॉजिस्टिक सपोर्ट टीम भी अस्पताल को उपलब्ध कराई गई है जो हॉस्पिटल के प्रशासन की देखरेख करेगी। यह दल सुनिश्चित करेगा कि, सहायक अस्पताल के कार्यों पर अच्छी तरह से ध्यान दिया जाए और चिकित्साकर्मी प्रभावी ढंग से तथा कुशलता से रोगियों की देखभाल कर सकें।

कर्मियों की संख्या में इस बढ़ोत्तरी के साथ ही, नौसेना द्वारा अस्पताल को भेजे गए कुल कर्मियों की संख्या 169 हो गई है और यह राष्ट्र की सेवा के लिए भारतीय नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

****

एमजी/एएम/एनके/डीए

error: Content is protected !!