crime news

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर समाचार। पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्‍त पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग आजाद नगर श्री दिशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना तेजाजी नगर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्‍करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है।

      इसी तारतम्य में थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम को 31 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि कैलोद फाटा वायपास रोड़ इंदौर पर एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इंदौर शहर में बेचने की फिराक में आया है। थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम ने सूचना पर कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर संदिग्ध व्‍यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शाहरुख पिता सरफराज पठान उम्र 20 साल निवासी ग्राम कोठडी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) का होना बताया। पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लगभग 31 ग्राम कीमत 1 लाख 50 हजार रुपये तथा एक मोबाईल फोन को जप्त कर आरोपी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना तेजाजीनगर इंदौर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी से शहर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने एवं खरीदने वाले अन्य बदमाशों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!