अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर समाचार। जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ तथा आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-2) श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना खजराना द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्त में लिया गया। थाना खजराना पुलिस टीम को नौ जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रोबोट चौराह सब्जी मण्डी के पास खजराना इंदौर में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खड़ा हैं। सूचना पर आरोपी ऋषभ पिता प्रकाश कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ढांचा भवन उज्जैन को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्‍जे से 15 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कीमत लगभग 25 हजार रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्‍ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा, उपनिरीक्षक श्री दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक श्री शशांक तथा आरक्षक श्री लोकेंद्र सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!