इंदौर पुलिस ने अस्पताल में गोली चलाकर हत्या का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर समाचार । पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्र अंतर्गत 22 जनवरी की रात्रि लगभग 01.00 बजे बदमाश सलमान एवं उसके साथियों ने एम्बुलेंस संचालक सद्दाम पर एम.वाय.एच परिसर में गोली चलाई थी जिस पर थाना संय़ोगितागंज में हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया ने आरोपियों की पतारसी कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। निर्देशों के पालन में आरोपियों की धरपकड़ करने के लिये पुलिस उपायुक्त जोन-03 इंदौर श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्रीमती पूर्ती तिवारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार पुलिस थाना संयोगितागंज की पुलिस टीम को गठित कर आरोपियों की पतारसी के लिए लगाया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एमवायएच अस्पताल में हुये हत्या के प्रयास का अपराध करने वाले दो आरोपियों तथा आरोपियों को संरक्षण देने वाले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है।

      इसी तारतम्‍य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की तलाश की जिसके आधार पर अपराध में फरार आरोपी आदिल पिता मो. हनीफ खत्री उम्र 21 साल निवासी 4 छोटी खजरानी ए.बी. रोड मस्जिद के पास इंदौर तथा रुपेश उर्फ पाई पिता जगदीश वर्मा निवासी 210 नया बसेरा छोटी खजरानी इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपी रुपेश ने बताया कि आरोपी सलमान का चाचा जावेद पिता अब्दुल रसीद आरोपियों को पूर्व से मदद करता रहा है एवं आदिल अभी भी जावेद के घर पर ही छुपा है। रुपेश के बताये अनुसार जावेद के घर की तलाश लेने पर आरोपी आदिल घर से मिला।

      आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना वाले दिन आदिल, सलमान, शादाब तथा रुपेश उर्फ पाई एक साथ एमवाय अस्पताल गये थे जहाँ उनकी सद्दाम से मारपीट होने के बाद आदिल, शादाब, पाई उर्फ रुपेश तथा सलमान छोटी खजरानी स्थित चौराहे पर मिले और सलमान ने सद्दाम को मारने की साजिश रची। आरोपी सलमान ने पिस्तौल उपलब्ध कराने के लिये अपने बड़े भाई शादाब के साढु जावेद पिता इस्माईल को कहा, आदिल सलमान के कहने पर जावेद पिता इस्माईल उसके घर से पिस्तौल लेकर आया। पिस्तौल लेकर सलमान एवं आदिल एमवाय अस्पताल आये और सलमान ने सद्दाम को गोली मार दी। आरोपियों को छुपने में मदद करने पर जावेद पिता अब्दुल रसीद तथा पिस्तौल मुहैया कराने पर जावेद पिता इस्माईल खान को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे निरुद्ध किया गया है। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं। Police News Image

error: Content is protected !!