loot

इंदौर पुलिस ने 36 घंटे के भीतर किया दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश

ताज़ा समाचार : इंदौर। पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत 24 मार्च को करोल बाग के सामनें कालिंदी गोल्ड रोड़ पर अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा को खून से सनी हुई लाशे मिली थी। जिसकी प्राथमिक जांच पर अज्ञात आरोपी के द्वारा अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर(शहर) श्री मनीष कपूरिया ने दोहरे अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने एवं आरोपियों की धकपकड़ करने के लिए निर्देशित किया। वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशों के पालन पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशिकांत कनकनें के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय एवं थाना बाणगंगा प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में थाना बाणगंगा एवं थाना हीरानगर की संयुक्त टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर कार्यवाही हेतु लगाया गया।

      थाना बाणगंगा पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास आसूचना संकलन एवं भौतिक साक्ष्यों के वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर विश्लेषण कर दोहरे अंधेकत्ल का 36 घंटो में पर्दाफाश किया। पुलिस द्वारा कार्यवाही कर घटना के संबंध में सुरागों के आधार पर आरोपी मंगेश अकोलकर को उज्जैन जाने की फिराक में सांवेर रोड़ से पकड़ा जिसनें बताया कि उसकों उसके अन्य साथियों विष्णु भदौरिया, सूरजसिंह उर्फ भूरा एवं राहुल उर्फ मोगली के द्वारा नानाखेडा उज्जैन बुलाया है। जो मंगेश के साथी प्रकरण में संदिग्ध होने से उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा नानाखेडा बस स्टैण्ड उज्जैन पर ओम रेस्टोरेंट पर योजनाबद्ध तरीके से एम्बुश लगाकर आरोपी विष्णु भदौरिया, सूरज सिंह उर्फ भूरा एवं राहुल उर्फ मोगली को पकड़ा गया।

       आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अर्पित खटे से पुरानी रंजिश होने से उसकी हत्या की योजना बनाई गई एवं उक्त योजना अनुसार ही अर्पित खटे एवं उसके साथी गौरव मिश्रा को करोल बाग के सामनें बुलाकर दोनों की चाकुओं से गोदकर हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा घटना के आरोपियों विष्णु भदौरिया पिता बजरंग भदौरिया उम्र 23 साल निवासी आदर्श मौलिक नगर सुखलिया इन्दौर, सूरज सिंह उर्फ भूरा पिता प्रेमसिंह पंवार उम्र 24 साल निवासी डाबरी पीठा सती माता की गली उज्जैन, राहुल उर्फ मोगली पिता नानकराम भास्करे उम्र 27 साल निवासी संत रविदास नगर देवास नाका इन्दौर तथा आरोपी मंगेश अकोलकर पिता श्रीकांत अकोलकर निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया इन्दौर को अर्पित खटे एवं गौरव मिश्रा की हत्या करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से मृतक गौरव मिश्रा की पल्सर मोटर साईकिल भी जप्त की गई। Police News Image

error: Content is protected !!