नोटों को डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर समाचार।  25 जनवरी 2022-शहर में लोगों के साथ धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर अवैध लाभ प्राप्त करने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस आयुक्त इंदौर नगर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिए गए हैं। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना कनाडिया द्वारा नोटों को डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 25.01.22 को सूचना मिलीं, कि कुछ बदमाशो द्वारा लोगो को रुपयों को डबल करने के नाम से बेवकूफ बनाकर धोखाधड़ी कर लोगो से रुपये लेकर भाग जाते हैं। सूचना पर थाना कनाडिया एवं ए.सी.पी. खजराना की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपीगण सतीश कुमार बैरवाऔर उसके 8 साथियों सहित पकड़ कर उनके पास से 4 हजार के असली नोट तथा 3 हजार के कूटरचित नोट तथा घटना में प्रयुक्त सामग्री केमिकल, पाउडर, पेपर आदि एवं वाहन जप्तकिये गये हैं। हाथ की सफाई देख लोग झांसे में आ जाते थे। गिरोह का एक सदस्य थानेदार बनकर रुपये लूटता था। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना कनाडिया के इंचार्ज थाना प्रभारी उ.नि. माधव सिंह भदौरिया, सउनिएल.आर.गोस्वामी, प्र.आर. जितेन्द्रसेन, मुजफ्फर शेख, योगेश झोपे, अजीत यादव, आरक्षक जगजीतसिंह, नीरज गुर्जर, अमितसिंह भदौरिया, नीरजसिंह, मनोज पटेल की प्रमुख भूमिका रही ।

error: Content is protected !!