इंदौर पुलिस ने गुम नाबालिग बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया

इंदौर समाचार। पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने जिले में अपहृत बालक/ बालिकाओं की दस्त्याबी के लिये लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन.3 श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त हीरानगर श्री धैर्यसिंह येवले के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुये थाना हीरानगर पुलिस टीम ने अपहृत बालिका को दस्‍तयाबी करने में सफलता प्राप्‍त की है।

      इसी तातम्‍य में थाना हीरानगर में 7 फरवरी को इंदौर निवासी फरियादिया ने अपनी 17 वर्षीय बालिका के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर थाना हीरानगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना हीरानगर प्रभारी श्री सतीश कुमार पटेल ने पुलिस टीम गठित कर गुम नाबलिग बालिका की दस्‍तयाबी के लिए लगाया। अपह्ता नाबिलग बालिका की दस्‍तयाबी के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि गुम नाबिलग बालिका को बापट चौराहे पर देखा गया है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्‍थान बापट चौराहे पर पहुँचकर गुम बालिका के फोटो एवं हुलिए के आधार पर बालिका को दस्तयाब किया गया। पुलिस टीम को गुम बालिका ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी मर्जी से मां से नाराज होकर रेल्वे स्टेशन चली गई थी, जिसे सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।

error: Content is protected !!