इंदौर पुलिस ने 24 घंटे में गुमशुदा नाबालिक लड़की को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया
इंदौर समाचार। पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पुनीत गहलोत और एस.डी.ओ.पी देपालपुर श्री आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौतमपुरा भरत सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम ने 24 घंटे के भीतर नाबालिक लड़की को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है।
15 मई को फरियादी दिनेश पिता ऊंकारलाल चौहान उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिरोंज्या ने अपनी नाबालिग लड़की को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर कहीं ले जाने की सूचना थाने में दी थी। सूचना पर थाना प्रभारी गौतमपुरा और हमराह स्टाफ ने गुमशुदा को ग्राम सिरोंज्या के सरकारी स्कूल के पास से दस्तयाब किया। थाना स्टॉफ ने बालिका को थाने लाकर परिजनों के सुपुर्द किया।