इंदौर : युवक ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, डायल-100 ने पहुँचाया अस्पताल
तजा समाचार, इंदौर। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 23 मार्च को सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना तेजाजी नगर क्षेत्र में एक युवक ने कीट नाशक दवा का सेवन कर लिया है, अस्पताल ले जाने के लिए कोई साधन नही मिल पा रहा है। पुलिस सहायता की आवश्यकता है। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक विपिन उपाध्याय और पायलेट लोकेश पवार ने घटनास्थल पर पहुँचकर पाया कि अज्ञात कारणों से एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ ने पीड़ित युवक को शासकीय अस्पताल एम.वाय. में भर्ती कराया।