वन विभाग

जबलपुर पुलिस ने प्रशासन एवं नगर निगम से समन्वय स्थापित कर दुराचारी का मकान कराया जमींदोज

ताज़ा समाचार: जबलपुर। दुराचारी के द्वारा थाना रांझी अंतर्गत मोहनिया मुंडी टोरिया में 600 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये है पर अवैध कब्जा कर 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित मकान को जमींदोज कर शासकीय भूमि को कराया गया। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन तथा पुलिस विभाग को दिये गये है, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

      इसी तारतम्‍य में 27 मार्च को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में थाना रांझी अंतर्गत मोहनिया मुंडी टोरिया निवासी गोपाल महोबिया पिता हुब्बीलाल महोबिया उम्र 59 वर्ष जिसके विरूद्ध महिला सम्बंधी अपराध के थाना रांझी में दो प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी के द्वारा 600 वर्गफुट शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 12 लाख रूपये है, पर अवैध कब्जा कर 10 लाख रुपये की लागत से मकान का निर्माण किया गया था को जमीदोंज करते हुये शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। आरोपी गोपाल महोबिया ने वर्ष 2020  में एक 8 वर्षिय बालिका के साथ दुराचार किया था, जो वर्तमान में उक्त दुराचार के प्रकरण में केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध है। विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक रॉझी श्री मोहम्मद इसरार मंसूरी, तहसीलदार श्री श्याम चंदेल थाना प्रभारी रॉझी श्री आर.के. मालवीय पुलिस बल के साथ तथा आर.आई. श्री राजेन्द्र सेन, श्री हर्षवर्धन, एवं नगर निगम के उपायुक्त श्री वेदप्रकाश नगर निगम के अतिक्रमण अमला के साथ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!