जबलपुर पुलि नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

 भोपाल समाचार। मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

      10 फरवरी  को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में भू-माफिया हाफिज मुईनुद्दीन एवं जित्तू यादव तथा श्रीमति ममता रैकवार, एवं श्रीमति प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा कुदवारी स्थित लगभग 5 एकड़ बहुमूल्य शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर श्रीमति ममता रैकवार द्वारा 1 हजार वर्ग फुट के प्लाट में नीव डाली जाकर मकान बनवाया जा रहा था, तथा प्रेमलता श्रीवास्तव द्वारा शासकीय जमीन को अधिया बटाई पर अनाधिकृत रूप से खेती करने हेतु दिया गया था जिस पर संजय यादव एवं अतिबल कोल द्वारा फसल बोई गयी थी, इसी प्रकार लगभग 3 हजार वर्ग फुट में टीनशेड वाले 3 गोदाम लगभग 25 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये गये थे तथा प्लाटिंग हेतु हाफिज मुईनुद्दीन द्वारा रोड का निमार्ण किया गया था, को जमींदोज करते हुये 20 करोड़ रूपये कीमती बहुमूल्य शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है। मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा भू-माफिया जित्तू यादव के द्वारा उक्त 5 एकड़ बहुमूल्य शासकीय भूमि के कुछ भाग को बेचना बताया जा रहा है।

      विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. आधारताल श्री नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमती प्रियंका करचाम, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जैसवाल, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा, थाना गोहलपुर के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह अपने थाने के बल के साथ एवं थाना अधारताल का बल, नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।

      इसी तरह माढोताल अंतर्गत पाटन रोड़ पर करमेता स्थित लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है पर अवैध कब्जा कर लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से 5 हजार वर्गफुट में निर्मित किये गये  अगरबत्ती के कारखाने एवं मकान बनाने हेतु भरी गयी नीव तथा प्लाटिंग हेतु निर्मित की गयी रोड को किया गया जमींदोज। 10 फरवरी को कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी. (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा नगर निगम कमिश्नर श्री आशीष वशिष्ठ (भा.प्र.से.) के मार्गदर्शन में दूसरी कार्यवाही  माढोताल अंतर्गत पाटन रोड पर करमेता  स्थित लगभग 2 एकड़ शासकीय भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 करोड़ रूपये है पर 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से भू-माफिया संजीव चौबे, बाबूलाल पटेल एवं प्रकाश यादव द्वारा अवैध प्लाटिंग के लिये अनाधिकृत रूप से रोड बनाई गयी थी  एवं कुछ लोगों द्वारा मकान की नीव डलवाई गयी थी, तथा राहुल दीक्षित द्वारा 5 हजार वर्गफुट में गोदाम बनाकर अगरबत्ती का कारखाना चलाया जा रहा था, लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये के निर्माण को जमींदोज करते हुये लगभग 15 करोड़ रूपये कीमती बहुमूल्य शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है।

      विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. आधारताल श्री नमः शिवाय अरजरिया, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, तहसीलदार श्री राजेश सिंह, नायब तहसीलदार श्री संदीप जैसवाल, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेश मिश्रा, थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा हमराह बल के एवं नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी श्री सागर बोरकर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता सहित मौजूद थे।

error: Content is protected !!