kidnap

बीस लाख की फिरौती मांगने वाला किडनैपर गिरफ्तार

ग्वालियर समाचार। फरियादी चंदन सोनी ने चार फरवरी को थाना गोला का मंदिर में रिपोर्ट की थी कि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल पर कॉल कर अपनी और अपने परिवार की जान के एवज में बीस लाख रूपए की फिरौती की मांग की है। उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक शहर पूर्व श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच एवं थाना गोला का मंदिर की संयुक्त टीम बनाकर घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री रत्नेष तोमर, श्री विजय भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये घटना के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये ग्वालियर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर एक बदमाष को पकड़ा। पकड़े गये बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पुलिस ने ओप्पो कंम्पनी का मोबाइल जप्त किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने चार फरवरी से आठ फरवरी तक अपने मोबाइल से फरियादी चंदन सोनी को कॉल कर बच्चों के अपहरण की धमकी देकर बीस लाख रूपये फिरौती मांगने की बात स्वीकार किया। पकडे गये आरोपी के विरूद्ध थाना गोला का मंदिर में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!