मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से की मुलाकात

Madhya Pradesh News (MPIB) : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को जिला चिकित्सालय दतिया में कोविड वार्ड में पीपीई किट पहनकर भर्ती कोविड मरीजों से उनके स्वास्थ्य के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। डॉ. मिश्रा ने जिले के खैरी गाँव में कोरोना उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड का शुभारंभ भी किया।

डॉ. मिश्रा ने  दतिया जिला चिकित्सालय में भर्ती  मरीजों से  उनके हालचाल जानते हुए कहा कि  अस्पताल में किसी भी प्रकार की तकलीफ हो तो उन्हें बेहिचक बताएँ। उन्होंने मरीजों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उपचार के बाद शीघ्र ही स्वस्थ्य होकर अपने घर जा सकेंगे, चिन्ता न करें। डॉ. मिश्रा ने भ्रमण के दौरान चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करायें।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने  रविवार को  दतिया जिले के ग्राम खैरी में 30 बिस्तर वाले  आइसोलेशन वार्ड का  शुभारंभ किया। उन्होंने  वार्ड में  उपचार के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का भी जायजा लिया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि आइसोलेशन वार्ड के प्रारंभ हो जाने से  गाँव के लोगों को अब अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें खैरी में ही  उपचार की सुविधा उपलब्ध  होगी। डॉ. मिश्रा ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर खैरी में ही बेहतर इलाज उपलब्ध करा दिया जाए ताकि  मरीजों को अनावश्यक रूप से  शहर जाने की आवश्यकता ही ना महसूस हो। डॉ. मिश्रा के साथ स्थानीय और क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि, पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

अलूने
error: Content is protected !!