मंत्री सुश्री ठाकुर ने किया डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ

Madhya Pradesh News (MPIB)  :पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने महू रेडक्रॉस हॉस्पिटल में डॉयलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया। यहाँ आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को 250 रुपए में और अन्य मरीजों को 750 रुपए में डॉयलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस सेंटर का संचालन डॉ. अशोक नवल एवं पार्थ इंडिया के डायरेक्टर श्री नितिन अग्रवाल द्वारा किया जायेगा। सेंटर में एक साथ 4 बेड पर डॉयलिसिस करने की क्षमता है। इस अवसर पर महू विधानसभा के जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उपचार की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार सतत कार्यरत है। इस संकट की घड़ी को हम सब मिलकर दूर कर सकते हैं, इसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सुश्री ठाकुर ने बताया कि महू में प्लाज्मा बैंक बनाया जायेगा, जिससे कम दरों पर प्लाज्मा से उपचार की सुविधा मरीजों को उपलब्ध होंगी।

अनुराग उइके
error: Content is protected !!