मंत्री श्री पटेल ने नागरिकों को वितरित किये मास्क

भोपाल समाचार (MPIB) : पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बुधवार को बड़वानी जिले के पाटी विकासखण्ड के बस स्टैण्ड पर लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, कोरोना के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी देते हुए नि:शुल्क मास्क वितरित किये। श्री पटेल ने लोगों से कोरोना के विरुद्ध टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण और टेंडेंसी का पालन करने की अपील की।

श्री पटेल ने स्थानीय प्रशासन और जन-प्रतिनिधियों के साथ कोरोना के विरुद्ध मुहिम तेज करने के संबंध में बैठक भी ली। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए पाटी विकासखण्ड में भी सतर्कता जरूरी है। श्री पटेल ने कहा कि दूर-दराज क्षेत्रों के 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें। श्री पटेल ने ग्राम पंचायत बोकराटा और पिपरकुड़ में भी लोगों को कोरोना के विरुद्ध जागरूक किया।

सुनीता दुबे/सिलावट
error: Content is protected !!