कैसी भी हो मुश्किल घड़ी, सेवा को तत्पर खड़ी मध्यप्रदेश पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

भोपाल समाचार बिछिया इलाके में बीते दिन तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश के कारण एक कंडक्टर कमलेश का कच्चा घर तेज आंधी के चलते जमींदोज हो जाने से गृहस्थी का सारा सामान बर्बाद हो गया। कोरोना महामारी के कारण सभी दुकानें बंद होने से कुछ भी नहीं किया जा सकता, तो ऐसे में कमलेश ने पुलिस चौकी जाकर सब इंस्पेक्टर मनोज त्रिपाठी को आपबीती सुनाई। जिसके बाद मानवीय संवेदना दिखाते हुए मनोज त्रिपाठी ने खुद के पैसों से क्षतिग्रस्त हुए मकान को दुरुस्त कराया और साथ ही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है। गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश पुलिस के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के दौरान कई बेसहारा, गरीब व जरूरतमंद लोगों की दिल खोलकर मदद की है, सर्दी के दिनों में बेसहारा बुजुर्गों को कंबल भी बांटे हैं और प्रवासी मजदूरों तथा इलाके के तो गरीब परिवारों को अनाज भी मुहैया कराया हैं। उन्हीं में से एक मनोज त्रिपाठी इंसानियत के साथ साथ खाकी का फ़र्ज़ भी बखूबी निभा रहे हैं।

error: Content is protected !!