पुलिस परिवार के सदस्यों के वैक्सीनेशन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तआ किये जाएंगे, पुलिस मुख्याकलय से निर्देश जारी

भोपाल समाचार। भारत सरकार द्वारा एक मई, 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। इस संबध में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी इकाई प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि सभी 18 वर्ष की उम्र से अधिक आयु वाले पुलिस परिवार के सदस्यों को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जो प्रक्रिया भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गई है, उस संबंध में पुलिस कर्मचारियों के परिवारगण की सहायता के उद्देश्य से प्रत्येक इकाई में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाए। नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि वह वैक्सीनेशन के संबंध में पुलिस परिवार के परिजनों का रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्या का समाधान, वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी देना आदि कार्यों में सहायता प्रदान करे।

error: Content is protected !!