अब थीम बेस्ड निरीक्षण में होगी पेयजल उपलब्धता, पानी कनेक्शन व टंकी की सफाई की जांच भी

राजस्थान समाचार : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के राज्य परियोजना निदेशक डॉ भंवरलाल ने गुरूवार को विभाग में चल रहे थीम बेस्ड निरीक्षण कायोर्ं के सम्बन्ध में अधिकारीयो को नये दिशा निर्देश जारी किये। नये निर्देशों के अनुसार विभाग के अधिकारी अब थीम बेस्ड निरीक्षण के अंतर्गत अप्रेल के दूसरे सप्ताह के लिए आवंटित थीम के साथ साथ विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, पेयजल कनेक्शन तथा पानी की टंकी की नियमित सफाई की भी जाँच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 
शिक्षा विभाग में चल रहे थीम बेस्ड निरीक्षण कार्य के अंतर्गत अप्रेल के दूसरे सप्ताह में कस्तूरबा गाँधी विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना है। 
उल्लेखनीय है कि फरवरी से ही विभाग में थीम बेस्ड निरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसमे महीने के चार सप्ताह में अलग अलग थीम के आधार पर विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कायोर्ं का निरीक्षण किया जाता है तथा एक विस्तृत रिर्पोट विभाग को प्रस्तुत की जाती है।

error: Content is protected !!