swez-canal

स्वेज नहर में फंसे जहाज़ को निकालने में आंशिक सफलता, पानी की सतह तक लाने में मिली थोड़ी कामयाबी

World News in Hindi : मीडिया समाचारों के अनुसार, स्वेज नहर (Suez Canal) में फंसे विशाल मालवाहक जहाज को सोमवार को फिर से चालू कर लिया गया है और ‘आंशिक तौर’ पर दोबारा पानी की सतह पर लाने में कामयाबी मिली है | हनाल्की अभी तक ये स्पष्ट नहीं है जी जहाज़ कब तक पूरा निकल पायेगा |
पिछले मंगलवार से फंसे इस जहाज़ के कारण , भयानक जाम लगा है और आरबो डॉलर का नुकसान हो चुका है |

#BREAKING: watch video of the Ever Given, which was previously clogging the Suez Canal and has now been refloated. Good news in #Egypt.
pic.twitter.com/6HbkeBpA40

— Steve Hanke (@steve_hanke) March 29, 2021

बताते चलें की स्वेज़ नाहर व्यस्ततम व्यापारिक मार्ग है जिससे प्रतिदिन 50 से अधिक मालवाहक जहाज़ निकलते है | ये भी उन्ही में से एक जहाज़ है , जो तकरीबन 400 मीटर लंबा और 59 मीटर चौड़ा है |

error: Content is protected !!