पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए ऑटो चालक को किया गिरफ्तार

ग्‍वालियर समाचार। पुलिस अधीक्षक ग्‍वालियर श्री अमित सांघी के निर्देश पर ग्‍वालियर में अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक शहर मध्‍य श्री पंकज पाण्‍डे व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा श्री रवि भदौरिया द्वारा अपने अधीनस्‍थ थाना प्रभारियों को अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की रोकथाम करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया।

वरिष्‍ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में तथा सीएसपी महाराजपुरा के मार्गदर्शन में की जा रही कार्यवाही के दौरान 28 अप्रैल को थाना प्रभारी पुरानी छावनी को मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई कि कुछ शराब तस्‍करों द्वारा लॉकडाउन में मुरैना से ग्‍वालियर तक अवैध रूप से देशी शराब का परिवहन किया जा रहा है सूचना पर थाना प्रभारी पुरानी छावनी श्री सुधीर सिंह कुशवाह ने डायल-100 में लगे स्‍टॉफ के साथ बदनापुरा तिराहे पर चैकिंग प्‍वाइंट लगा कर चैकिंग प्रारंभ की। पुलिस चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 1:30 बजे एक ऑटो को घेराबंदी कर पकड़ा। ऑटो चालक अंधेरे का फायदा उठा कर ऑटो छोड़कर फरार हो गया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें रखी प्लास्टिक की तीन बोरी में 580 क्वार्टर लाल मसाला देशी शराब प्राप्‍त हुई।      पुलिस द्वारा ऑटो चालक के संबंध मे जानकारी प्राप्‍त कर ऑटो चालक को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी छावनी में आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। Police

error: Content is protected !!