पुलिस ने दिया मानवता का परिचय, प्रसूता को पहुँचाया अस्पताल

उज्जैन समाचार। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 28 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि जिला उज्जैन के थाना माकड़ोन के अंतर्गत लिम्बादित गाँव मे एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, अस्पताल ले जाने हेतु कोई साधन उपलब्ध नहीं है। जिले की डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया। एफ़.आर.व्ही. स्टाफ सैनिक बहादूर सिंह और पायलेट लखन सिंह सोलंकी ने तत्काल पीड़ित महिला के घर पहुँच कर प्रसूता और उसके परिजनों को डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल तराना पहुँचाया। डायल-100 के इस कार्य के लिए महिला के परिजनों द्वारा डायल-100 का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!