corona

कोविड संक्रमण में जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी करनें वालों पर पुलिस का प्रहार

इन्दौर समाचार – कोविड जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी अभियान के अन्तर्गत थाना विजय नगर टीम को जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35000 से 40000 रूपयें मे सुनियोजित ढंग से ब्लेक में व्हाट्स काल पर बेच रहा हैं। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर मौके पर पहुचकर दो व्यक्तियों  को घेराबंदी कर पकडा गया। और उनकी तलाशी में 02 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले । आनंद झा पिता तथा अन्य आरोपी महेश उक्त इंजेक्शन को ब्लेक मे बेचना स्वीकार किया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर मौके से 04 रेमडेसिविर, 2 मोबाईल, 01 दुपहिया वाहन जप्त किया गया। आरोपीगणों सें पूछताछ की जा रही हैं। कोविड महामारी मे उपयोग आने वाली जीवन रक्षक दवाये रेमडेसिविर, फेवी फ्लू की कालाबाजारी में विभिन्न प्रकरणों में 11 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में उनि प्रहलाद सिंह,  भरत, अनुदीप, लेखराज, उमाशंकर, निलेश, उत्कर्ष, महेश, दुष्यंत, अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। Police News Image

error: Content is protected !!