घर की राह भटकी आठ साल की बच्ची को पुलिस ने परिजनों से मिलाया

खरगोन समाचार। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि, जिला खरगोन के थाना महेश्वर के अंतर्गत मोहना गाँव में एक आठ साल की बच्ची अपने दादा-दादी के घर बखलाई गाँव से अपने माता-पिता के घर लालबाग गाँव जिला धार जा रही थी, जो की बीच रास्ते में मोहना गाँव में आकर रास्ता भटक गयी, मिली है। सूचना प्राप्ति पर खरगोन जिले के डायल-100 वाहन क्र. 13 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक अनिल कुमार मोरे और पायलेट गौरी शंकर साँवले ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया गया एवं बच्ची द्वारा बताये गये पते पर जाकर कर सत्यापन उपरांत बच्ची को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया। अपने परिजनों का साथ पते ही बच्ची के उदास चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

error: Content is protected !!