लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

शहडोल समाचार । कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये कलेक्टर महोदय शहडोल के द्वारा किराना, सब्जी, दूध डेरी, पीडीएस दुकाने आदि के होम डिलीवरी हेतु समय निर्धारित किया गया है और धारा 144 जा0फौ0 लागू की गयी है । पुलिस अधीक्षक शहडोल के द्वारा निर्धारित समय के अतिरिक्त दुकान खोलकर भीड़ जमा करने एवं लोगों द्वारा बिना अनुमति के अनावश्यक घूमते पाये जाने पर पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। दिनांक 19.04.21 को थाना बुढार क्षेत्रांतर्गत 6 आरोपी एवं थाना धनपुरी क्षेत्रांतर्गत आरोपी मो0 मिदहत अपनी-अपनी किराना दुकान खोलकर सामान की विक्रय करते पाए गये, जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उनकी दुकान भी सील की गई है। इसी तरह थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत 2 आरोपी, थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत आरोपी ओम प्रकाश, थाना सोहागपुर क्षेत्रांतर्गत आरोपी हर प्रसाद गुप्ता अपनी मोटर सायकिल से बिना किसी उचित कारण के घूमते पाये जाने और मानव जीवन को संकट उत्पन्न करते पकड़े गये।

error: Content is protected !!