कोरोना पर नियंत्रण के लिये पुलिस का नवाचार, जागरूकता अभियान के अंतर्गत फ्लैग मार्च तथा अकारण घूम रहे लोगों को फूल देकर करवाया गलती का अहसास

गुना समाचार। कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के पुलिस एवं प्रशासन द्वारा लोगों से अपने-अपने घरों पर रहने की अपील की जा रहे हैं। फिर भी कुछ लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है। ऐसे लोग जो बिना मास्क एवं बिना वजह के शहर में घूम रहे हैं, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालोंऐसे लोगों के विरुद्ध गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा के निर्देशों के अनुसार गुना पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये जागरूकता अभियान में पुलिस में नवाचार अपनाते हुयेवैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ अब उनके द्वारा कोरोना को बढ़ावा देने के लिए उनको फूल देकर व हाथ जोड़कर सम्मानित कर उनसे हो रही गलती का अहसास कराया किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त गुना शहर एवं कस्बों में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को कोविड-19 के बचाव के संबंध में जागरूक करने के प्रयास किए गए साथ ही अपील की जा रही है, कि आप अनावश्यक ही घरों से बाहर निकलकर कोरोना को फैलने में बढ़ावा ना दें, कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों में रहें, मास्क लगाकर रखें, सोशलडिस्टेंस बनाए रखें, एक स्थान पर ज्यादा व्यक्ति एक साथ इकट्ठा ना हो एवं कोरोना महामारी को लेकर समय-समय पर पुलिस व प्रशासन द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।

error: Content is protected !!