taza samachar

बालिकाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम

इंदौर समाचार | इंदौर शहर में महिला व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस कमिश्नर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं इस संबंध में जन जागरूकता लाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में छात्राओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के विरुद्ध सूचना देने एवं घटनाओं की रोकथाम हेतु छात्राओंकी टीम “सबल सहायिका निर्भया” गठित की गई। इसी प्रोत्साहन के फलस्वरुप जी.डी.सी. कालेज की बालिकाओं द्वारा छेड़छाड़ की घटना होने परदिनांक 14.02.2022 को थाना जूनी इंदौर को सूचित किया कि,ऑटो में सवार दो व्यक्तियों द्वारा उनके समक्ष गंदी बातें कर अश्लील इशारे किए एवं मोबाइल से फोटो खींचने पर उक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया। सूचना पर ऑटो चालक और उसके साथी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर में अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा पतारसी कर ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद और इसहाक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं। इस कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी जूनी इन्दौर अभय नेमा के नेतृत्व में उनि संध्या श्रीवास्तव, सउनि शिवनंदन सिंह सेंगर, प्रआ सतीश, मआ मंजू, अनु, आरक्षक शैलेंद्र, विनीत की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!