पूर्वोत्तर भारत में 29 मार्च से 3 अप्रैल, 2021 के बीचघनघोर बारिश का दौर

  • PIB Delhi : बंगाल की खाड़ी से चली निचली सतह की तेज दक्षिण- पश्चिमी हवाओं के प्रभाव के कारण 29 मार्च से लेकर 2 अप्रैल, 2021 के बीच, खासकर 30 और 31 मार्च, 2021 के दौरान अधिकतम सक्रियता के साथ पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर गरज / बिजली चमकने के साथ काफी व्यापक रूप से लेकर व्यापक रूप से वर्षा होने की संभावना है।
  • दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुराऔर मिजोरम में 29 मार्च एवं 1 अप्रैल को कहीं – कहीं भारी वर्षा और 30 एवं 31 मार्च को कहीं – कहीं भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा होने कीकाफी संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 1 अप्रैल कोकहीं – कहीं भारी वर्षाहोने की संभावना है।
  • इसकी वजह से 30 मार्च से लेकर 01 अप्रैल, 2021 के दौरान दक्षिण असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरमके कुछ स्थानों पर निचले इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतराहो सकता है।
  • विस्तृत पूर्वानुमान और चेतावनियां अगले पृष्ठ में दी गई हैं:
सब डिवीज़न29-Mar-2130-Mar-2131-Mar-2101-April-2102- April-21
असम एवं मेघालयकई स्थानों पर छिटपुट आंधी, गरज और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा।दक्षिणअसम, एवं मेघालय में कहीं कहीं भारी वर्षाअधिकतर स्थानों पर  आंधी, गरज और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा। दक्षिण असम, एवं मेघालय में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षाअधिकतर स्थानों पर  आंधी, गरज और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा। दक्षिण असम, एवं मेघालय में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षाकई स्थानों पर छिटपुट आंधी, गरज और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा। दक्षिण असम, एवं मेघालय में कहीं कहीं भारी वर्षाकई स्थानों पर वर्षा
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं  त्रिपुराकई स्थानों पर छिटपुट आंधी, गरज और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा। मिजोरम एवं  त्रिपुरामें कहीं कहीं भारी वर्षाअधिकतर स्थानों पर  आंधी, गरज और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा।मिजोरम एवं  त्रिपुरामेंकहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षाअधिकतर स्थानों पर  आंधी, गरज और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा। मिजोरम एवं  त्रिपुरा में कहीं – कहीं भारी से बहुत भारी वर्षाकई स्थानों पर छिटपुट आंधी, गरज और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ वर्षा।मणिपुर, मिजोरम एवं  त्रिपुरामें कहीं कहीं भारी वर्षाकई स्थानों पर वर्षा
अरुणाचल प्रदेशकुछ स्थानों पर छिटपुट आंधी औरगरज के साथ वर्षाकई स्थानों पर छिटपुट आंधी और गरज के साथ वर्षाकई स्थानों पर छिटपुट आंधी और गरज के साथ वर्षाकई स्थानों पर छिटपुट रूप से भारी वर्षाकई स्थानों पर वर्षा
error: Content is protected !!