अवैध शराब की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को राजगढ़ पुलिस ने पकड़ा

राजगढ़ समाचार। अवैध शराब का परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी खिलचीपुर सुश्री निशा रेड्डी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक श्री प्रकाश चंद पटेल एवं उनकी टीम द्वारा 12 जुलाई को वाहन चैकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से अन्य चोरी के मामलों में गया सामान भी बरामद किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान माचलपुर रोड़ पर विजय कान्वेन्ट स्कूल के सामने एक काले रंग की बिना नम्बर की टी.वी.एस. स्टार मोटर साइकिल जिस पर तीन व्यक्ति सवार थे, मोटर साइकिल के दोनों ओर दो प्लास्टिक की सफेद कैन रस्सी से बांधकर लटकी हुई थी माचलपुर नाके की तरफ से आती दिखी।

      मोटर साइकिल का चालक पुलिस को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे वाहन चैकिंग में लगे बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए व्‍यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होनें अपना नाम हरिओम कंजर उम्र 24 साल निवासी लाल माता इमली डेरा छापीहेड़ा, सुखदेव कंजर उम्र 19 साल निवासी लाल माता इमली डेरा छापीहेड़ा तथा गोवर्धन गुर्जर उम्र 35 साल निवासी गुर्जर मोहल्ला जीरापुर का होना बताया। व्यक्तियों से भागने का कारण पूछने पर कोई स्‍पष्‍ट उत्‍तर नही दिया गया। मोटरसाइकिल पर लटकी हुई प्लास्टिक की कैनों की तलाशी लेने पर उनमें 80 लीटर देशी हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमत लगभग आठ हजार रूपए को जब्‍त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने में प्रयुक्त एक काले रंग की टी.वी.एस. स्टार मोटरसाइकिल बिना नंबर की कीमत 40 हजार रुपये को भी जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना जीरापुर में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

      गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना जीरापुर के अन्य संपंत्ति संबंधी अपराध 23 फरवरी की रात्रि में आईसर ट्रक जो हरियाणा से इंदौर जा रहा था जिसमें से ग्राम मोहन के पास रात्रि में ट्रक कटिंग कर ओरिएंट कंपनी के पंखे चोरी किये गये थे, चोरी गया मशरुका आरोपी हरिओम कंजर से तीन कार्टून ओरिऐंट कंपनी के पंखे 12 नग कीमत 14 हजार 400 रूपये एवं आरोपी सुखदेव कंजर के कब्जे से 2 कार्टून 8 नग पंखे कीमत 9 हजार 600 रूपए को जप्त किया गया। आरोपियों के कब्‍जे से कुल 72 हजार रूपए का मशरुका विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जीरापुर निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द पटेल, प्रधान आरक्षक श्री मधुसूदन शर्मा, श्री सुनील कुशवाह, आरक्षक श्री गणेश, श्री सुनील, श्री शिवसिंह, श्री विक्रम सिंह तथा आरक्षक श्री महेन्द्र रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!