हेल्पलाइन पर ऑनलाइन ठगी की शिकायत करने पर हुई त्वरित कार्यवाही, इंदौर पुलिस ने आवेदक के रूपए कराये वापस

भोपाल समाचार (MPIB) : इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी व सायबर फ्राड के रोकथाम में सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे आवेदकों द्वारा फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। इसी अनुक्रम में नेत्रहीन आवेदक श्री रमेश सैनी, रिटायर्ड शिक्षक द्वारा हेल्पलाइन पर सूचना दी कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक के एसबीआई एकाउंट से अंगूठा निशानी लगाकर कुल 65,000 रु का गलत आहरण कर लिया है। शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत पर अ.पु.अ. श्री गुरूप्रसाद पाराशर ने तत्काल संज्ञान लेते हुये फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा आवेदक रमेश सैनी से आहरण के संबंध में जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही हेतु एसबीआई बैंक से संपर्क किया गया। बैंक से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि, उक्त आहरण आधार कार्ड नंबर पर आधारित AEPS जिसमे धारक के अंगूठा निशानी की आवश्यकता होती है, के माध्यम से हुआ है, किन्तु आवेदक द्वारा इस तरह का कोई आहरण नही किया गया था। किसी तकनीकी त्रुटि के कारण कोई अन्य आधार कार्ड, आवेदक के खाते से लिंक हो गया था, जिस कारण आवेदक के खाते से 65000/- रूपये का गलत आहरण हुआ है। शिकायत पर संबंधित बैंक से गलत आहरण रुकवाकर पुनः आवेदक के खाते मे रूपये वापस करवा दिये। आवेदक रमेश सैनी द्वारा क्राइम ब्रांच, इंदौर द्वारा की गयी इस कार्यवाही की सराहना की व धन्यवाद दिया। सायबर सेल ने अपील कि है, कि इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित सायबर हेल्प लाइन न 7049124445 पर सूचित करे।

error: Content is protected !!