रास्ता भटकी चार वर्षीय बच्ची को डायल-100 ने माता-पिता से मिलाया

Madhya Pradesh News (MPIB) :राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में आठ अप्रैल को सूचना प्राप्त हुई कि जिला सतना थाना कोठी के अंतर्गत ग्राम कोठी में चार वर्षीय एक बच्ची मिली हैं, जो अपने परिजनों से बिछुड़ गई है। जिले की डायल-100 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. के आरक्षक राजमन साहू और पायलेट दिलीप कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया और आस-पास के क्षेत्र में परिजनों की तलाश शुरू की।  पूछताछ करने पर बच्ची के परिजनों की जानकारी मिली। बच्ची द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत स्‍टाफ ने बच्‍ची को माता-पिता के सुपुर्द किया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बच्ची सोनिया कोरी पिता धर्मपाल कोरी उम्र चार वर्ष घर के बाहर खेलते-खेलते घर से दूर पहुँचकर रास्‍ता भटक गयी थी।

error: Content is protected !!