सागर पुलिस ने कोविड की रोकथाम हेतु की सराहनीय पहल, बार-बार सचेत करने के बाद भी उल्लंंघन करने वालों पर की कार्यवाही

सागर समाचार। सागर जिले कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा एवं जिला प्रशासन द्वारा विभिन्‍न प्रयास किये जा रहे है। थाना सिविल लाईन द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु सराहनीय पहल करते हुये कलाकारों का सहारा लेकर कोरोना वायरस रूपी वस्‍त्र पहनाकर जनता कर्फ्यू का उल्‍लंघन करने वालों को भी सचेत किया जा रहा है। फिर भी प्रतिबंधित ऐरियामें निवासरत व्‍यक्तियों द्वारा गाइड लाइन का उल्‍लंघन करने कुल 99 व्‍यक्तियों को उल्‍लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये जाकर समय सीमा में उचित कारण प्रस्‍तुत किये जाने की हिदायत दी गई है। बार सचेत करने के बाद भी गाइड लाइन का उल्‍लंघन करने वाले 81 व्‍यक्तियों पर कार्यवाही की गई। बेवजह घूमते/बिना मास्‍क लगाये मिलने पर कुल 322 व्‍यक्तियों को अस्‍थाई खुली जेल में दाखिल करने की कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!