शहडोल पुलिस ने नशीली दवाई बिक्री करने वाले तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

शहडोल समाचार । पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध मादक पदार्थ, नशीले पदार्थ एवं नशे के विरूद्ध अभि‍यान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए हैं। इसी अभि‍यान के तहत थाना कोतवाली पु‍लिस ने नशीली दवाई बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

      18 मई को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि घरौला मोहल्ला मछली मार्केट के पास कुछ व्यक्ति चार पहिया वाहन से अवैध रूप से नशीली दवाई बिक्री करने की फिराक में है। सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर तीन लोगों को पकडा। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम  मृगेन्द्र सिंह पिता देवेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी भूरका थाना जयसिंहनगर,  रवि उर्फ रावेन्द्र सोनी पिता रोहणी प्रसाद उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं0 13 जयसिंहनगर और बच्चन गोंड पिता गोवर्धन सिंह गोंड उम्र 36 वर्ष निवासी वार्ड नं0 22 घरौला मोहल्ला शहडोल का होना बताए।  तलाशी लेने पर उनके पास  नाइट्राजेपम के 310 नग, अल्प्राजोलम टेबलेट 500 नग और ऑनरेक्स सीरफ 60 नग कुल मसरूका कीमत करीब चार लाख बीस हजार रूपये का प्राप्त हुआ। पुलिस द्वारा नशीली दवाई रखने एवं बिक्री संबंधी दस्तावेज मांगने पर उनके पास दस्तावेज नहीं होना पाया गया। पुलिस ने नशीली दवाई एवं चार पहिया वाहन को जप्त कर आरापियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष दो आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!