शहडोल पुलिस ने सात क्विंटल गांजा सहित एक दर्जन आरोपी पकड़े

शहडोल समाचार। पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि शहडोल पुलिस द्वारा ड्रग माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार आरेापियों सहित दो ट्रकों में परिवहन कर रीवा ले जाया जा रहा सात क्विंटल से अधिक गांजा, परिवहन में उपयोग की जा रही एक ब्रेजा कार, एक मोटर सायकिल एवं 13 मोबाईल फोन को जप्त कर एक बड़े रेकैट का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर नशा कारोबारियों को नेस्तनाबूद किया गया है। शहडोल पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा लगातार ही नशा कारोबारोरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु अपनी टीम को निर्देशित किया जाता रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नशा माफियाओं द्वारा छत्तीसगढ पासिंग के दो ट्रकों एवं बगैर नम्बर की ब्रेजा कार का उपयोग गांजा परिवहन के लिए किया जा रहा है जो शहडोल होते हुए गांजा उडीसा से लेकर रीवा की ओर जाने वाले है, जो अलग-अलग रास्तों से शहडोल को पार करने वाले है। सूचना पर संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित कर त्वरित कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। निर्देशों के पालन में सोहागपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ट्रक क्रमांक सी0जी0 04 एच0वाय0 1173 के गांजा परिवहन की सूचना के आधार पर रोककर तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन की पीछे वाली सीट के ऊपर बने कम्पार्टमेंट में 275 नग खाकी रंग के टेप में लिपटे हुए पैकेटों में कुल 288.75 किलोग्राम गांजा जप्त कर ट्रक ड्रायवर आशीष गुप्ता पिता गंगा गुप्ता उम्र 24 साल निवासी ग्राम उमनिया थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर तथा संतोष सिंह पिता गजरूप सिंह उम्र 23 साल निवासी ग्राम खोडरी थाना पसान जिला कोरबा को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गांजा ट्रक मालिक अवधेश कुमार बहरेलिया पिता भैयालाल निवासी सन्यासी पारा रामपुर खम्तराई जिला रायपुर, पिंटू गुप्ता उर्फ बनवारी लाल गुप्ता पिता बच्चू प्रसाद गुप्ता उम्र 28 वर्ष ग्राम पिपरहा थाना राजेन्द्रग्राम एवं बालमुकुंद गुप्ता उर्फ अंशु गुप्ता पिता शारदा प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी मरवाही छत्‍तीसगढ़ के द्वारा यह अवैध परिवहन कराया जाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सोहागपुर में एनडीपीएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

      थाना सोहागपुर में नाकाबंदी कर यह ज्ञात हुआ कि कुछ अन्य तस्‍कर अलग-अलग रास्तों से ट्रक एवं अन्‍य वाहनों की सहायता से गांजे की तस्‍करी कर रहे। इसी तारतम्य में पूरे जिले में विभिन्न रास्तों पर नाकाबंदी कर थाना अमलाई एवं थाना जयलसिंहनगर में सभी आरोपियों को मय माल-मशरूका के दबोचा गया। अमलाई पुलिस द्वारा संदिग्ध ट्रक सी0जी0 16 सी0के0 0339 को रोकने एवं पूछताछ करने पर ट्रक के केबिन तथा छत की तलाशी लेने 360 पैकेटों में 3 क्विंटल 60 किलोग्राम गांजा जप्‍त कर चालक लक्ष्मण यादव पिता मोलई प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मैगांव थाना रामनगर जिला सतना तथा राजू यादव पिता सुख निधान यादव उम्र 30 वर्ष और ट्रक मालिक सुनील कुमार केसरवानी निवासी ग्राम डोला राजनगर जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने अपने साथी पिंटू गुप्ता निवासी ग्राम पिपरहा थाना राजेन्द्र ग्राम तथा अंशु उर्फ बालमुकुन्द गुप्ता निवासी सिवनी मरवाही छत्‍तीसगढ़ अवैध गांजे के व्यापारियों द्वारा यह अवैध परिवहन कराया जाना बताया। आरोपियों के विरूद्ध थाना अमलाई जिला शहडोल में एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है ।

      इसी क्रम में नशा कारोबारियों द्वारा शहडोल क्रास करने के लिए अपनाये जा रहे अलग अलग रास्तों के आधार पर जयसिंहनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध मोटर सायकिल को रोककर पूछताछ एवं तलाशी लेने पर 22 किलोग्राम गांजा सहित आरोपी मनीष गुप्ता पिता बृजबिहारी लाला गुप्ता तथा रोहित गुप्ता पिता कुंजबिहारी गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी पिपरहा टोला थाना राजेन्द्र ग्राम जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया तथा संदिग्ध बिना नंबर की ब्रेजा वाहन में सवार पाँच आरोपियों पिंटू गुप्ता उर्फ बनवारी लाल गुप्ता पिता बच्चू प्रसाद गुप्ता उम्र 28 वर्ष ग्राम पिपरहा थाना राजेन्द्रग्राम जिला अनूपपुर, बालमुकुंद गुप्ता उर्फ अंशु गुप्ता पिता शारदा प्रसाद गुप्ता उम्र 22 वर्ष निवासी मरवाही छत्‍तीसगढ़, हरी टांडिया उर्फ छोटू पिता वैधराज टांडिया उम्र 27 वर्ष निवासी गौरिला जिला कोरिया छत्‍तीसगढ़, हीरालाल गुप्ता पिता लालमन गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी जयसिंहनगर जिला शहडोल तथा दादू पटेल उर्फ रामसजीवन पटेल पिता भैयालाल पटेल उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 50 किलोग्राम गांजा एवं दादू पटेल से 85,000 रूपये नगद जप्त किये गये है। थाना जयसिंहनगर में आरोपियों के कब्जे से 6 नग एन्ड्राइट फोन तथा 3 नग कीपैड मोबाइल जप्त किये गये।

      पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में एवं अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में शहडोल पुलिस द्वारा नशे के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अन्तराज्यीय गैंग के नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इन नशा कारोबारियों के कब्जे से दो ट्रक, एक ब्रेजा कार, एक मोटर सायकल, 12 मोबाइल एवं 85,000 रुपये नगद तथा सात क्विंटल से अधिक मशरुका कीमत लगभग एक करोड़ रुपये की जप्त की गई है। आरोपियों को प‍कड़ने में उप पुलिस अधीक्षक सुश्री सोनाली गुप्ता, थाना प्रभारी सोहगापुर श्री योगेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी धनपुरी श्री रत्नाम्बर शुक्ला, थाना प्रभारी गोहपारू सुश्री ज्योति सिंह सिकरवार, निरीक्षक श्री अनिल पटेल, , थाना प्रभारी ब्यौहारी कार्यवाहक निरीक्षक श्री समीर वारसी, थाना प्रभारी अमलाई श्री विकास सिंह, थाना प्रभारी श्री कलीराम परते, उपनिरीक्षक श्री सुभाष दुबे, श्री अजय सिंह, श्री एस.एन.मिश्रा, श्री उमाशंकर चर्तुवेदी, सहायक उपनिरीक्षक श्री राकेश बागरी, श्री रजनीश तिवारी, श्री रामराज पाण्डे कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक श्री स्वतंत्र सिंह, आरक्षक श्री हीरासिंह तथा आरक्षक श्री सत्यप्रकाश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!