शहडोल पुलिस ने “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत सूदखोर को दिखाया हवालात का रास्ता

भोपाल समाचार (MPIB) : जिले को सूदखोरों से मुक्त करने के लिए अब पुलिस और प्रशासन मैदानी स्तर पर उतर आया है। जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को जागरुक करना, उन्हें भरोसा दिलाना कि वे सूदखोरी के दलदल से बाहर आएं। सूदखोरों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन शंखनाद का नेतृत्व करने वाले एसपी अवधेश गोस्वामी ने शिविर के दौरान यह भी कहा सूदखोरी का एंगल सामने आने पर संबंधित सूदखोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा। इसी अनुक्रम में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक 03.04.21 को थाना आकर फरियादी देवाशीष राय ने बताया कि, उसने वर्ष 2014-15 में शान्तनु कुमार चौधरी से 02 लाख 50 हजार रूपये ब्याज पर लिया था, जो 05 लाख रूपये देने के बाद भी 01 लाख रूपये शेष होने का बोलकर फरियादी द्वारा दिये गये 03 चेक न देना एवं चेक बाउंस कराकर फरियादी को झूठा केस लगवाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में जांच कर आरोपी द्वारा किया गया उक्त कृत्य दण्डनीय अपराध पाये जाने से में अपराध पंजीबद्व किया जाकर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसकार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेशचन्द्र मिश्रा, स0उ0नि0 राकेश बागरी की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!