taza samachar

शान-शौकत दिखाने के लिए चोरी करने वाला शातिर चोर

भोपाल समाचार। रेल पुलिस इकाई भोपाल क्षेत्रांतर्गत रेल्वे स्टेशनों में चोरी की घटनाओं  एवं चलित टेनों में घटित होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्री हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल, श्रीमती प्रतिमा मैथ्यू अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल एवं सुश्री अर्चना शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी के मार्गदर्शन में जीआरपी खंडवा पुलिस द्वारा सतत् चेकिंग एवं गश्त ड्यूटी सतर्कता पूर्वक की जा रही है। इसी दौरान शातिर चोर को गिरफ्तार कर मशरुका जप्त करने में जीआरपी पुलिस खंडवा को सफलता प्राप्त हुई है।

      इसी तारतम्‍य में 15 नवंबर 2021 को ट्रेन 02168 एलटीटी स्पेशल एक्स कोच एस-7 बर्थ 67 पर महिला यात्री रेखा जगन्नाथ गड़री उम्र 55 साल निवासी विंग मल्हार वेणु सोसाइटी फुले रोड़ डोम्बिविली वेस्ट जिला ठाणे महाराष्‍ट्र बनारस से कल्याण की यात्रा अपने परिवार के साथ कर रही थी यात्रा दौरान रात्री 01:47 बजे के लगभग हरदा स्टेशन के पास सो गई। लगभग रात्री 03:30 बजे रेलवे स्टेशन खंडवा आने के बाद नींद खुलने पर देखा तो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोते समय सिरहाने से शोल्डर पर्स उठा कर समान चोरी कर पर्स बाथरूम मे फेक दिया गया है।  जिस पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

           विवेचना के दौरान मोबाइल उपयोगकर्ता संदेही जुनैद खान  की तलाश हेतु टीम को हरदा रवाना किया गया। संदेही को  घेराबंदी कर पकड़कर मोबाईल के संबंध में पूछताछ करने पर एक मोबाईल विवों कंपनी का कीमत 10,000/ रूपये का सत्तू उर्फ सत्यनारायण उर्फ वीर सिंह निवासी हरदा से खरीदना बताया। आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण की लगातार संभावित ठिकानों पर तलाश कर 7 फरवरी 2022  को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपी से  घटना के संबंध में पूछताछ करने पर एक सोने का मंगलसूत्र हरदा के सराफा व्यापारी सिद्धार्थ गोयल को बेचना बताया।  आरोपी की निशादेही पर सिद्धार्थ गोयल से सोने का मंगलसूत्र कीमत 24000/ रुपये का जप्त किया गया। 

           आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण से अन्य संपति संबंधी अपराधों के संबंध में सख्‍ती से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी राजेश कोरकू के साथ 8 अपराध घटित करना एवं उनसे हुये आर्थिक लाभ से एक हुंडाई वरना कार, एक मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट कार खरीदना एवं अन्य नगदी,  महंगे शौक पूरे करने एवं शान-शौकत दिखाने में खर्च करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा उक्त दोनों कारों का उपयोग अपराध करने के लिए आवागमन करने में भी किया जाता था। आरोपियों से जीआरपी इकाई भोपाल के अन्य थानों के अपराधों के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपियों से एक सोने का मंगलसूत्र मनी और काले मनी छोटे पेंडल के साथ वजन 5 ग्राम कीमत 24 हजार रूपये, एक मोबाईल विवों कंपनी कीमत 10 हजार रूपये,  नगदी 10 हजार 500 रूपये कुल कीमत 44 हजार 500 रूपये  एवं अन्य अपराधों से हुये आर्थिक लाभ से क्रय की गई 1 हुंडाई वरना कार, एक मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट कार कीमत आठ लाख रुपये कुल जुमला  कीमत 8 लाख 44 हजार 500 रुपये को जप्‍त किया गया। 

      आरोपी सोते हुये यात्रियों की जेब से पर्स एवं मोबाईल निकालना, रात्रि में ट्रेन की रैकी कर पर्स एवं मोबाईल चुराना, सोते यात्रियों का बैग चुराना तथा भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बैग आदि गायब कर चोरी की वारादातों को अंजाम देते थे। आरोपियों के विरूद्ध जीआरपी थाना खंडवा में कई अपराध पंजीबद्ध है। थाना जीआरपी खंडवा पुलिस द्वारा चार आरोपी सत्तू उर्फ सत्यनारायण उर्फ वीरसिंह पिता विष्णु प्रसाद राजपूत उम्र 21 साल निवासी गली नंबर 1 दूध डेयरी हरदा थाना कोतवाली जिला हरदा, जुनेद खान पिता मंसूर खान उम्र 26 साल निवासी संजय वार्ड न.21 ईमलीपुरा हरदा थाना कोतवाली जिला हरदा, सिद्धार्थ गोयल पिता वीरेंद्र गोयल उम्र 24 साल निवासी मकान नंबर 130/1  वीवी गिरि वार्ड हरदा थाना जिला हरदा तथा राजेश उर्फ फुल्लू पिता फुलसिंह उम्र 20 साल निवासी गली नंबर-3 दूध डेयरी हरदा थाना कोतवाली जिला हरदा को गिरफ्तार किया गया है।

      आरोपियों की गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी सुश्री अर्चना शर्मा, सुश्री बबीता कठेरिया थाना प्रभारी थाना जीआरपी खंडवा सउनि श्री शेख मकसूद, सउनि श्री अन्नीलाल पटेल, सउनि श्री एम.एस ठाकुर, आरक्षक श्री कमलेश नरवरिया, आरक्षक श्री संदीप मीना, आरक्षक श्री शिवकुमार, आरक्षक श्री माया शंकर यादव, आरक्षक श्री विजय बाँके तथा महिला आरक्षक सुश्री नंदिनी तंवर की सराहनीय भूमिका रही। 

error: Content is protected !!