जैसीनगर से भोपाल बस सेवा शुरू कर, राजधानी से जोड़ा
भोपाल : शुक्रवार, मार्च 26, 2021, 22:10 IST
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन सौगातों से भरा रहा। अब राजधानी भोपाल आने-जाने के लिए बस सेवा से डायरेक्ट जुड़ गए है। जैसीनगर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सूत्र बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंने हाट बाजार की 7 दुकानों के निर्माण, छात्रवास, थाना व ब्लॉक ग्राउंड के पास बाउंड्रीवाल सहित 50 लाख के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास वहाँ आने-जाने के संसाधनों से आंका जाता है। बहुत दिनों से यहाँ की मांग थी कि जैसीनगर राजधानी से जुड़े और इसी के प्रयास आज फलीभूत हुए हैं। अब भोपाल की यात्रा सुगम हो जायेगी। इससे क्षेत्र के लोगों को व्यापार सहित पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि 2023 तक इतना विकास कराना है कि कोई घोषणा बांकी न रहे। अगले सत्र में यहाँ कॉलेज शुरू हो जायेगा, घर-घर में पानी भी नल की टोंटी से मिलने लगेगा। जैसीनगर सहित बिलहरा में 50-50 लाख रूपये के कृषक भवन जल्दी बनेंगें।
मंत्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आयेगी। उन्होंने 45 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने एवं मास्क लगाकर चलने की समझाईश दी। इस दौरान उन्होंने किसानों को स्प्रे पंप का वितरण भी किया।