रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में

इंदौर समाचार । पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया ने इन्दौर शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी एवं तस्करी एवं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पाद एवं विक्रय करने वालों पर निगरानी हेतू निर्देशित किया है। इन निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना कनाडिया पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही दो रेम‍डेसिविर इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

      थाना क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संचार नगर चौराहा, कनाडिया रोड पर एक व्यक्ति एक्ट‍िवा से रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के लिए आने वाला है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची, जहाँ दो अन्य व्यक्ति दुपहिया वाहन से आए और एक्ट‍िवा के पास खडे होकर लेन देन करने लगे। तीनो व्यक्तियों को क्राईम ब्रांच इंदौर व थाना कनाडिया पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर पकडा।  पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम रवि पिता दिनेश वैष्णव उम्र 24 वर्ष निवासी 60बी वैभव नगर, बंगाली चौराहा इंदौर, अभिषेक पिता जयप्रकाश केथवास उम्र 21 वर्ष निवासी-एफ 15 स्कीम नं. 140 पावर हाउस के पास इंदौर और गौरव पिता बद्रीलाल पाटीदार उम्र 21 साल निवासी 55 गणनायक नगर मयूर हास्पिटल के पिछे बंगाली चौराहा इंदौर बताए।

तीनो व्यक्तियों की तलाशी लेने पर अभिषेक और गौरव के पास से एक-एक रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त हुए। उनके पास कोई वैध दस्तावेज एवं क्रय विक्रय का कोई बिल ना होना पाया गया। तीनो आरोपीयों से दो दोपहिया वाहन और दो रेमडेसिविर इंजेक्शन जप्त कर थाना कनाडिया जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

error: Content is protected !!