मध्य रात्रि में कार हुई खराब, डायल-100 ने की सहायता

Madhya Pradesh News (MPIB) : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 31 मार्च को मध्य रात्री 03:30  बजे सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर के थाना सांवेर के अंतर्गत इंदौर-उज्जैन हाइवे रोड पर चौराहे के पास कॉलर की कार का टायर पंचर हो गया है, कार में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता चाहते हैं। जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफआरवी स्‍टॉफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि श्री देवांक दयाल अपने परिवार के साथ नासिक से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे तभी मध्य रात्रि में, अचानक इंदौर-उज्जैन हाइवे रोड पर उनकी कार के दो टायर पंचर हो गए। उनके साथ पत्नी तथा बच्चे भी थे। अनहोनी की आशंका होने पर उन्‍होंने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही। एफ़आरवी स्टाफ के आरक्षक राहुल मंडोर और पायलेट धर्मेन्द्र पटेल ने कार को सुरक्षित जगह में पार्किंग कराई तथा सभी को दूसरे वाहन से सुरक्षित गन्तव्य के लिए रवाना किया। Police News Im

error: Content is protected !!