मध्य रात्रि में कार हुई खराब, पुलिस ने की सहायता

दमोह समाचार। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में 25 अप्रैल को मध्य रात्री में सूचना प्राप्त हुई कि जिला जिला दमोह के थाना कुम्हारी के अंतर्गत रेहपुरा रोड़ पर जंगल में कॉलर की कार खराब हो गई है, कार में महिलाएँ तथा बच्चे हैं, पुलिस सहायता चाहते हैं। थाना कोतवाली एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम दमोह को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया। एफआरवी स्‍टॉफ ने मौके पर पहुँचकर पाया कि श्री लोकेन्द्र सिंह अपने परिवार के साथ पन्‍ना से दमोह जा रहे थे तभी मध्य रात्रि में, अचानक थाना कुम्हारी के अंतर्गत रेहपुरा रोड़ पर जंगल में उनकी कार का टायर पंचर हो गया। कार में स्‍टैपनी उपलब्‍ध नहीं थी। उनके साथ पत्नी तथा बच्चे भी थे। अनहोनी की आशंका होने पर उन्‍होंने डायल-100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही। एफ़आरवी स्टाफ के प्रधान आरक्षक सुखलाल और पायलेट वीरेंद्र अहिरवार ने रात्री में ही पंचर की शॉप खुलवा कर कार का पंचर बनवाया तथा सभी लोगों को सुरक्षित गन्तव्य के लिए रवाना किया।

error: Content is protected !!