वन विभाग

डीआईजी ने थाने पहुंच कर कोरोना कर्फ्यू के तहत की जा रही कार्यवाही का लिया जायजा

इन्दौर समाचार । दिनांक 17अप्रैल 2020 – वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस लॉकडाउन/कर्फ्यू आदेश का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्थाओं का द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना खजराना पर डीआईजी इन्दौर श्री मनीष कपूरिया ने पुलिस कर्मियों के बीच पहुंचकर, उनका मनोबल बढ़ाते हुए कोरोनाकर्फ्यू में पुलिस के व्यवहार एवं कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कोरोना कर्फ्यू में कानून के पालन, अनावश्यक घूमने वालों पर और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उपस्थित पुलिस बल से उनके परिजनों की सुरक्षा एवं उनके उपचार हेतु आवश्यक चर्चा भी की। सैनेटाईजर, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें सभी की हौसला अफजाई करते हुए पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ अपना ध्यान रखते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये।उ न्होंनें कोरोना कर्फ्यू के दौरान आने वाले फरियादियों के लिए दूरी बनाकर रिपोर्ट लिखने के तरीके की प्रशंसा करते हुये पुलिस बल को बधाई देकर उनका मनोबल भी बढ़ाया।

error: Content is protected !!