crime news

“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

इन्दौर समाचार। शीलनाथ कैम्प, इन्दौर निवासी द्वारा सूचना दी गयी कि, उसकी पुत्री उम्र 14 साल 09 माह की अपनी सहेली के घर जाने का बोलकर गयी जो वापस घर नहीं आयी है। सूचना पर से थाना परदेशीपुरा पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मध्य प्रदेश पुलिस सदैव महिलाओं और बालिकाओं पर होने वाले अत्याचारों की रोकथाम एवं निवारण के लिये दृढ़ संकल्पित रही है और ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है। प्रकरण नाबालिग से संबंधित होने के कारण अत्यंत संवेदनशील था, इसलिए थाना परदेशीपुरा की अलग-अलग पुलिस टीमों ने अपहर्ता की तलाश हेतु संदिग्ध स्थानों तथा घटना स्थल के आस-पास के सी.सी.टी.व्ही फुटैज चेक किये और उसकी सहेली से पूछताछ की। प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन दिनों के अंदर ही विधिवत आरोपी के कब्जे से ढूंढने में सफलता हासिल की और अपहर्ता/ गुमशुदा बालिका को उसकी माँ के सुपुर्द किया तथा बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी परदेशीपुरा के निर्देशन में उनि कमल सिहं, सउनि प्यार सिंह बारिया, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह म.प्र.आर. अनिता सिंह, म.आर. प्रियंका, आर. लक्ष्मण की सराहनीय भूमिका रही

error: Content is protected !!