मध्य रात्रि में पिकअप वाहन हुआ खराब, पुलिस ने की सहायता

उज्जैन समाचार। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में गुरूवार को मध्य रात्री में सूचना प्राप्त हुई कि जिला उज्जैन के थाना जीवजीगंज के अंतर्गत कॉलर की पिकअप का डीजल खत्म हो गया है, गाड़ी मे सब्जियाँ भरी हुई है, जिन्हे मंडी ले जाना है। रात्री अधिक होने के कारण कोई सहायता नहीं मिल पा रही है। सूचना मिलने पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टॉफ आरक्षक विनय यादव और राधेश्याम ने मौके पर पहुँचकर पाया कि कॉलर पिकअप वाहन से सब्जियाँ लेकर पैटलावाद से उज्जैन मंडी जा रहे थे तभी मध्यरात्रि में पिकअप वाहन का डीजल खत्म हो गया। रात्रि में कोई साधन और सहायता न मिलने पर उन्होंने डायल-100 को कॉल कर मदद चाही। एफआरवी स्टॉफ ने कॉलर को साथ लेकर नजदीकी पेट्रोल पंप से डीजल उपलब्ध कराया एवं गंतव्य के लिए रवाना किया ।

error: Content is protected !!