राह भटके हुये लोगों को पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

भोपाल समाचार। जिला विदिशा थाना गंजबासौदा के अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला घूमने की सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा विदिशा के डायल-100 वाहन क्र.10 को घटना का विवरण देकर रवाना किया। आरक्षक पंकज पांडे, प्रयागराज गुर्जर और पायलेट खालिद खान ने घटना स्थल पर पहुँचकर बुजुर्ग महिला को अपने संरक्षण में लेकर उसके बेटे के सुपुर्द किया। दिनाँक28-05-2021 को जिला सिवनी थाना बरघाट के अंतर्गत 08 साल की एक बच्ची के मिलने की सूचना प्राप्ति पर कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सिवनी जिले के डायल-100 वाहन क्र. 04 को घटना का विवरण देकर रवाना किया। आरक्षक अजय कुमार, लक्ष्मी चन्द्रवंशी और पायलेट चेतराम पटले ने घटना स्थल पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बच्ची से पूछताछ कर बच्ची के माता पिता की तलाश कर सत्यापन उपरांत बच्ची को उनके सुपुर्द किया। इसी तरह दिनाँक 28-05-2021 को ही जिला उज्जैन के थाना बड़नगर के अंतर्गत पाँच साल का एक बच्चा के मिलने सूचना प्राप्ति पर उज्जैन जिले के डायल-100 वाहन क्र. 20 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। आरक्षक विजय जाट और पायलेट सोहन चन्द्रवंशी ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर परिजनों की तलाश कर सत्यापन उपरांत बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। डायल-100 की इस कार्यवाही से उदास चेहरों पर मुस्कराहट उभर आई।

error: Content is protected !!