शिक्षा विभाग में अप्रैल माह के लिये थीम बेस्ड निरीक्षण का कार्यक्रम जारी

राजस्थान समाचार: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने समस्त अधिकारियों द्वारा अप्रैल माह में विषय आधारित निरीक्षण करने के संबंध में निर्देश जारी कियेे हैं। निर्देश के अनुसार थीम बेस्ड निरीक्षण कार्य समग्र शिक्षा में कार्यरत सभी उपायुक्तों एंव जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। महीने के पहले सप्ताह में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जायेगा। दूसरे सप्ताह में कस्तुरबा गांधी विद्यालयों का निरीक्षण होगा। तीसरे सप्ताह में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों का निरीक्षण किया जायेगा व चोथे सप्ताह में विद्यालयों में मिड डे मील परियोजना के सचांलन की जांच होगी। समस्त अधिकारियों द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट 2 दिवस में परिषद कार्यालय को प्रस्तुत की जाएगी। हर साप्ताहिक निरीक्षण हेतु विभाग में नियुक्त विभिन्न उपायुक्तों के नेतृत्व में टीम गठित की गयी हैं। निरीक्षण अधिकारी मर्ज व डीमर्ज विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे व रिपोर्ट में निरीक्षण कार्य के फोटोग्राफ तथा विडियो भी भिजवाएगें।

error: Content is protected !!