samachar91.com

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने आम जन से की अपील कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें, गाईड़लाईन का करे पालन


जयपुर, समाचार । जनजाति क्षंत्रीय विकास राज्य मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने जिले वासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में ही रहें, सुरक्षित रहें तथा बिना काम के घर से बाहर न निकलें। 
उन्होंने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा इसकी चैन को तोड़ने के लिए सभी को पूरी तरह गंभीरता के साथ सतर्क और सजग रहने की अपील करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन को जीवन का अनिवार्य अंग बनाएं। अत्यन्त आवश्यक परिस्थितियों मंा ही घर से बाहर निकलें, मास्क पहनें, दो गज की दूरी रखें, बार-बार हाथ धोएंं और हमेशा सतर्क रहें कि कहीं से कोई संक्रमण न हो। 
श्री बामनिया ने कहा कि शासन और प्रशासन मौजूदा हालातों में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने और कोरोना प्रभावितों के ईलाज के लिए युद्धस्तर पर प्रयासों में जुटे हुए हैं, कोरोना से बचाव के लिए व्यापक लोक जागरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे सरकार और प्रशासन के प्रयासों में सहभागी बनें और जिले, प्रदेश व देश को कोरोना से मुक्त कराने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में इस महामारी को रोकने तथा प्रदेशवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सभी संभव सार्थक प्रयासों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। 
लोक जीवन के इस मुश्किल दौर में आमजन की सुरक्षा और उनकी स्वास्थ्य रक्षा के लिए बहुआयामी उपाय सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड- 19 को विशेष पैकेज के तौर पर शामिल कर सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपयें तक की कैशलेस बीमा योजना प्रारंभ कर लोगो का राहत दी है। 
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका सबसे बड़ा उपाय है। इसके लिए सभी लोगों को सरकार की गाईड लाईन का पालन करते हुए स्व अनुशासन और आत्मसंयम को अंगीकार करना चाहिए, तभी इस महामारी के प्रकोप से बचाव संभव है।
उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर को पहले से अधिक घातक बताया और आम जन से अपील की कि बचाव के उपायों को अपनाते हुए खुद भी बचें तथा दूसरों को भी इससे बचाएं। 
उन्होंने बताया कि सरकार कोरोना पर नियंत्रण व प्रभावितों के ईलाज के प्रति पूरी तरह मुस्तैद है और इन प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि वे घबराएं नहीं, लक्षण दिखने पर अस्पतालों में पहुंचकर अपना ईलाज कराएं। 
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही कोरोना महामारी से आमजन को निजात दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करा जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम पंक्ति के योद्धा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, डॉक्टर व कर्मचारी तथा जिला प्रशासन महामारी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। 
श्री बामनिया ने जिले में पिछले सात दिनों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को बेहद चौंकाने वाला बताया और कहा कि आमजन के सहयोग के बिना इस संक्रमण पर अंकुश लगाया जाना संभव नहलृ है। हर व्यक्ति और समुदाय की जिम्मेदारी है कि इन कठिन परिस्थितियों में आगे आए और सतर्कता तथा जागरुकता संचार एवं सहयोग की दिशा में हाथ बंटाए।
उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी पर काबू पाने के लिए वैक्सीन के प्रति आमजन में सकारात्मक धारणा तथा प्रभावी वातावरण निर्माण के उद्देश्य से इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। 

error: Content is protected !!