वन विभाग

ट्राइफेड ने “स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ आजीविका” विषय पर वन धन विकास केंद्र साझेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की

PIB Delhi; ट्राइफेड ने प्रतिभागी सभी 26 राज्यों, 3 केंद्र शासित प्रदेशों और वन धन विकास केंद्र (वीडीवीके) क्लस्टर्स प्रतिनिधियों के साथ 27 अप्रैल, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक का आयोजन किया, जिसका विषय था “स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ आजीविका”।

इस बैठक में लगभग 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। यूनिसेफ के भारत प्रमुख सिद्धार्थ श्रेष्ठ ने भी अपने दल के सदस्यों के साथ इस बैठक में भाग लिया और कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

वर्तमान स्थितियों की राज्यवार समीक्षा की गई और इसे सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया।

बैठक में यह फैसला किया गया कि सभी कोविड नियमों का अनुपालन किया जाएगा और उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा तथा 2224 क्लस्टर्स के अंतर्गत 33,340 वन धन विकास केन्द्रों को उनकी पूर्ण क्षमता में कार्य करने योग्य स्तर प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयत्न किए जाएंगे। इन केन्द्रों के प्रतिनिधियों को अपने संबद्ध गांवों में कोविड प्रोटोकॉल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा।

इस दौरान 130 उपयुक्त व्यवहार (नियमों) को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया ताकि वे उन्हें सीखें और अपने क्षेत्र में लोगों को प्रशिक्षित कर सकें।

बैठक में यह भी तय किया गया कि ट्राइफेड सभी सहभागी राज्यों के साथ साप्ताहिक बैठक करेगा जिसमें प्रत्येक वीडीवीके की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और उन्हें उनकी पूर्ण क्षमता योग्य बनाने का प्रयास किया जाएगा।

***

एमजी /एएम/ डीटी / डीसी

error: Content is protected !!